लखनऊ: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने ओवैसी बंधु पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के ओवैसी बताते हैं कि उनके बाबा-दादा औरंगजेब थे. ये लोग कहते इनके मुगलों ने देश पर 800 साल राज किया. रिजवी ने कहा कि मुगल बादशाह नहीं थे, वो विदेशी लुटेरे थे, हिंदुस्तानियों को बंधक बनाकर रखा, उनके साथ जुल्म किया.
रिजवी ने कहा कि वो कहते हैं हिंदुस्तान को चार मीनार बनाकर दिया है, लाल किला बनाकर दिया है. मैं कहता हूं कि इन लोगों ने मंदिरों को तोड़कर जामा मस्जिद बनवाई है. ओवैसी के बाबा-दादाओं ने अपनी लैला के लिए ताजमहल बनवाया है. हिंदुस्तानियों के लिए क्या बनवाया. हिंदुस्तान का इतिहास 800 साल पुराना नहीं है. हजारों-हजारों साल पुराना है.