उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकजुट हुए शिया और सुन्नी उलमा, वसीम रिजवी का करेंगे समाजिक बहिष्कार - लखनऊ खबर

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने की याचिका पर शिया और सुन्नी दोनों ही फिरकों में जबरदस्त नाराजगी दिख रही है. याचिका को लेकर संयुक्त रूप से एक जुट हुए शिया और सुन्नी मौलानाओं ने वसीम रिजवी और उसका साथ देने वालों का समाजिक बहिष्कार करने का अवाम से अपील की है.

एकजुट हुए शिया और सुन्नी उल्मा
एकजुट हुए शिया और सुन्नी उल्मा

By

Published : Mar 14, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 11:58 AM IST

लखनऊ: कुरान से 26 आयतें हटाने को लेकर वसीम रिजवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शिया-सुन्नी धर्मगुरूओं ने शनिवार को एक मंच से वसीम रिजवी की कड़े शब्दो में निंदा की है, साथ ही शिया- सुन्नी उलमाओं ने सयुक्त रूप से वसीम रिजवी का समाजिक बहिष्कार करने का भी आह्वान किया है.

सुन्नी-शिया समुदाय के मौलानाओं की वसीम रिजवी के कुरआन के खिलाफ दी गई विवादित टिप्पणी पर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ के लालबाग स्थित एक होटल में हुई. इस दौरान शाही टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फज्लुल मन्नान रहमानी ने वसीम को इस्राइली एजेंट बताया और कहा कि सरकार को उसके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई करनी चाहिए. इस दौरान शिया समुदाय के मुख्य वक्ता डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि क़ुरआन की आयतों के बारे में इस तरह की तौहीन करने वाला मुरतद है, क्योंकि क़ुरआन की एक-एक आयत पर ईमान रखना मुसल्लमाते दीन में है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अम्न को खतरा क़ुरआन की आयतों से नहीं बल्कि फसाद फैलाने वाले एजेंटों से है.

करेंगे समाजिक बहिष्कार

वसीम रिजवी के खिलाफ संयुक्त रूप से एक जुट हुए मौलानाओं ने वसीम रिजवी और उसका साथ देने वालों का समाजिक बहिष्कार करने का अवाम से अपील की. पद्मविभूषण स्वर्गीय डॉक्टर कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि वक्फ बोर्ड का चेयरमैन अब कोई ईमानदार इंसान को बनना चाहिए.

Last Updated : Mar 14, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details