उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित का आज निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार - शीला दीक्षित

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का आज होगा अंतिम संस्कार. दोपहर 2.30 बजे निगमबोध घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार.

शीला दिक्षित के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंची सुषमा स्वराज

By

Published : Jul 21, 2019, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: शीला दीक्षित का शानिवार को एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया. शीला दीक्षित 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान समय में वे दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. बताया जा रहा है कि शानिवार को दोपहर के 3 बजकर 55 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 81 साल की थी.

अंतिम दर्शन के लिये रखा गया शीला दिक्षित का पार्थिव शरीर

इस समयानुसार होगा अंतिम संस्कार
शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर 2.30 बजे राजधानी के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले सुबह 11.30 बजे पार्थिव शरीर को उनकी बहन के घर से कांग्रेस दफ्तर ले जाया जाएगा, जो 12.15 बजे तक पहुंचेगा.

यहां कांग्रेस नेता और अन्य लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देंगे. पार्थिव शरीर को 1.30 बजे तक कांग्रेस दफ्तर में रखा जाएगा. इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा, जहां 2.30 बजे दिल्ली की पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार होगा. शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली सरकार ने उनके सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details