उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती - शायर मुनव्वर राणा

अपनी भाषा शैली शायरी के लिए मशहूर जनाब मुनव्वर राणा जी का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है.

एमआईसीयू में भर्ती हैं राणा

By

Published : Feb 5, 2019, 6:04 PM IST

लखनऊ : उर्दू शायरी जगत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा जी को राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. राणा साहब को सांस न ले पाने की समस्या है. साथ ही शरीर में सूजन आने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है.

शायर मुनव्वर राणा अस्पताल में भर्ती


बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा जी को डायबिटीज की समस्या है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और शरीर में सूजन भी आ गई थी. इसके बाद ही उन्हें राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है.

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि मुनव्वर राणा जी एमआईसीयू में एडमिट हैं. डायबिटीक पेशेंट होने के कारण उनका शरीर फूल गय है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उनकी हालत अभी स्टेबल है. उन्हें कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details