उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदारों का प्रदर्शन - आलमबाग ठेकेदारों का प्रदर्शन

यूपी की राजधानी लखनऊ में आलमबाग मेयर संयुक्ता भाटिया के आवास के सामने शुक्रवार दोपहर शौर्या कांट्रेक्टर एसोसिएशन के सैकड़ों ठेकेदारों ने धरना दिया.

ठेकेदारों का प्रदर्शन
ठेकेदारों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 13, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ:राजधानी में आलमबाग के नगर में स्थित मेयर संयुक्ता भाटिया के आवास पर शुक्रवार दोपहर शौर्या कांट्रेक्टर एसोसिएशन के नेतृत्व में नगर निगम के सैकड़ों ठेकेदारों ने महापौर संयुक्ता भाटिया के आवास पर धरना देकर भुगतान की मांग की. बकाया वेतन की मांग को लेकर ठेकेदारों ने महापौर के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.

3 वर्षों से नहीं हुआ भुगतान
इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह, महामंत्री वीके सिंह, मंत्री मनोज शुक्ला समेत प्रमोद यादव समेत अन्य ठेकेदारों ने बताया कि बीते 3 वर्षों से ठेकेदारों का भुकतान नहीं हो रहा है, जबकि बीते तीन वर्षों से संयुक्ता भाटिया का बतौर महापौर कार्यकाल चल रहा है.

ठेकेदारों ने बताया
ठेकेदारों ने बताया कि कुछ विशेष ठेकेदारों का गुपचुप तरीके से नगर निगम द्वारा भुगतान कर दिया जाता है. दिपावली एक बड़ा पर्व है और हम सभी अपने कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे हम सभी नगर निगम ठेकेदारों का काफी बुरा हाल है. ऐसे में हम किस तरह से वार्ड क्षेत्रों में कार्य करा पाएंगे.

नगर निगम में भुगतान को लेकर ठेकेदार काफी समय से कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन जब उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उन्होंने महापौर के घर के सामने प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी. ठेकेदारों का कहना था कि दीपावली जैसे त्योहार पर यदि हम अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाएंगे, तो यह लोग हमारे साथ कैसे जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details