लखनऊ :कांग्रेस के टिकट से पटना साहिब लोकसभा सीट पर दावेदारी दिखा रहे सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के समर्थन में लखनऊ लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि डंके की चोट पर दोबारा लखनऊ आया हूं.
डंके की चोट पर दोबारा लखनऊ आया हूं : शत्रुघ्न सिन्हा - लखनऊ न्यूज
भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर दोबारा लखनऊ आया हूं.
पत्नी पूनम के समर्थन में की जनसभा
क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा-
- अखिलेश यादव से पारिवारिक रिश्ता बताया और खुद को उनका प्रशंसक करार दिया.
- इससे पहले पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन में शामिल होने पर कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनका विरोध किया था.
- उन्हें पत्नी धर्म के साथ ही पार्टी धर्म निभाने की नसीहत तक दे डाली थी.
- इसके बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को दोबारा लखनऊ पहुंचे और पत्नी पूनम सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
- उन्होंने खुले मंच से ऐलान किया कि वो लोगों के प्यार की खातिर लखनऊ दोबारा आए हैं और डंके की चोट पर आए हैं.