उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल शताब्दी ट्रेन रहेगी निरस्त, बदले रूट से चलेंगी कैफियत, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस

कोहरे के चलते गुरुवार को यात्री वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक (Shatabdi train canceled 29 December) लग गया. इसी के चलते 29 दिसंबर को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी को निरस्त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:27 PM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने कोहरे की वजह से लगातार लेट चल रहीं दो ट्रेनों को शुक्रवार को निरस्त करने का फैसला लिया है और कैफियत, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया है. लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार को दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी. इसके अलावा गुरुवार को लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को आइआरसीटीसी ने अधिक लेट चलने की वजह से निरस्त कर दिया. कई ट्रेनों पर कोहरे का असर पड़ा है.


10,200 बसों का ही संचालन :नई दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल गुरुवार को 3.30 घंटे की देरी से आई. इसके पीछे नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस भी 2.30 घंटे देरी से आई. जम्मूतवी से आने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस समय से 3.30 घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट दो घंटे, अमृतसर हावड़ा मेल 2.30 घंटे, दिल्ली माल्दा फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे देरी से चली. नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को सुबह 6:10 बजे की जगह दोपहर 1:34 बजे रवाना हुई. यह ट्रेन लखनऊ करीब 10 घंटे की देरी से पहुंची. शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन भी देर रात रवाना हुई. उधर, कोहरे में परिवहन निगम की बसों का संचालन रोकने के आदेश जरूर हुए लेकिन, बुधवार रात से गुरुवार दिन तक कोहरा और धुंध रही, इसके बाद भी बसों का संचालन रुका नहीं. बसें रेंगते हुए घंटों विलंब से गंतव्य को जैसे-तैसे पहुंची. परिवहन निगम की 11,800 बसों में से लगभग 10,200 बसों का ही संचालन हुआ. लखनऊ क्षेत्र में बुधवार रात व गुरुवार सुबह यात्री कम होने पर बसें निरस्त की गईं.

बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें :अयोध्या में रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए होने वाले काम के चलते जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, कैफियत को बदले रूट से चलाया जाएगा. कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि '18104 अमृतसर टाटानगर जलियांवाला 29 दिसम्बर को लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैट, जफराबाद, वाराणसी की जगह लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद, वाराणसी की जगह के रास्ते चलाई जाएगी. 12226 कैफियत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर, शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी. 12590 सिंकदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस को पहले बाराबंकी के रास्ते चलाया जाना था, अब उसका रूट बहाल कर दिया गया है. ट्रेन कानपुर सेंट्रल, ऐशवाग, मल्हौर, बाराबंकी, गोंडा के रास्ते चलेगी. 15068 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस 29 को लखनऊ, बाराबंकी और गोंडा के रास्ते संचालित होगी.'




रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी ट्रेनें :पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अन्तर्गत वाराणसी सिटी सारनाथ रेलखण्ड के कज्जाकपुर रेलवे फाटक पर रोड ओवरब्रिज का निमोण होना है, जिसके चलते ट्रेन संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस 28, 29, 31 दिसम्बर और एक जनवरी को रास्ते में एक घंटे रोककर चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस उपरोक्त तारीखों में 45 मिनट और 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस भी उपरोक्त तिथियों में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : जम्मू से कोलकाता जा रही ट्रेन के पहिए में अचानक लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : जब दो ट्रेनों से अचानक निकलने लगा धुआं, रेल प्रशासन में हड़कंप, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details