उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...तो इसलिए पहले दिन लेट हुई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस मगरवारा के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन शुरूआत के पहले ही दिन एक घंटे की देरी से लखनऊ जंक्शन पर पहुंची.

लखनऊ जंक्शन पर खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस.
लखनऊ जंक्शन पर खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस.

By

Published : Sep 13, 2020, 12:12 PM IST

लखनऊ:कोरोना लॉकडाउन के कारण करीब 174 दिन बाद शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की पसंदीदा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू हो गई. इससे यात्री काफी खुश हुए लेकिन पहले ही दिन 1 घंटे से ज्यादा लेट होने से यात्रियों के खिले हुए चेहरे मायूस भी हो गए. अमूमन कभी न लेट होने वाली शताब्दी शुरूआत के पहले ही दिन लेट हो गई. दरअसल इस ट्रेन से एक मवेशी के टकरा जाने से ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा. नई दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस मगरवारा के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई.


1 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के ट्रैक पर मवेशी आ जाने से तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई, जिससे इंजन का सैंड पाइप टूट गया. इसकी वजह से 20 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ गया. हादसे की सूचना मिलते ही यात्रियों में खलबली मच गई. इसकी जानकारी तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने मवेशी को ट्रैक से हटाया. हालांकि दिल्ली से भी यह ट्रेन लखनऊ के लिए काफी देर से निकली. इसलिए सिर्फ 20 मिनट ही नहीं बल्कि 1 घंटे से ज्यादा देरी से लखनऊ पहुंची. दोपहर 12:45 बजे शताब्दी एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंच जाना था. लेकिन ट्रेन करीब एक घण्टे लेट होकर दोपहर 01:42 बजे पहुंची.

कम रही यात्रियों की संख्या

पहले दिन संचालित हुई शताब्दी एक्सप्रेस में दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों की संख्या के साथ ही लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रही. ट्रेन के अंदर सीटें खाली रह गईं. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में करीब 600 सीटें खाली थीं. वहीं नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली शताब्दी में भी करीब 700 सीटें खाली ही रह गईं. इसके अलावा खास बात यह भी है कि कोरोना के कारण अब शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 6 के बजाय एक से ही संचालित की जाएगी.

इन ट्रेनों का भी संचालन शुरू

शताब्दी एक्सप्रेस के अलावालखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल (02429/30), वाराणसी सिटी- लखनऊ जं. कृषक स्पेशल (05007/08), गोरखपुर दिल्ली हमसफर स्पेशल (02571/72), गोरखपुर यशवंतपुर स्पेशल (02591/92), डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असम स्पेशल (05909/10), धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज स्पेशल (03307/08), डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (05933/34) का भी संचालन शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details