लखनऊ:नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी निदेशालय) यूपी की 7वीं यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी वाराणसी के एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर अफसर शशिन्द्र कुमार सिंह का चयन भारतीय सशस्त्र सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के लिए किया गया है. प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद वह भारतीय वायु सेना में एक कमीशन प्राप्त अधिकारी के पद पर कार्यरत होंगे.
लखनऊ: शशिन्द्र कुमार सिंह का पायलट कोर्स के लिए हुआ चयन - shashindra-kumar-singh
एनसीसी कैडर के सीनियर अंडर ऑफिसर शशिन्द्र कुमार सिंह का पायलट कोर्स लिए चयन किया गया है. उनका चयन एयर फोर्स अकादमी से हुआ है. उनके पिता आरपीएफ के एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.
मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि आरपीएफ के एएसआई के पुत्र सीनियर अंडर ऑफिसर शशिन्द्र कुमार सिंह का चयन एयर फोर्स अकादमी के पायलट कोर्स के लिए हुआ है. वह शुरू से ही एक प्रखर छात्र रहें हैं और उन्होंने केंद्रीय विद्यालय वाराणसी से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बीए सामाजिक विज्ञान में प्रवेश लिया है. एनसीसी प्रशिक्षण लेने के बाद नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और अखिल भारतीय वायु सैनिक कैंप में हिस्सा लिया.
एनसीसी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनका चयन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम वियतनाम के लिए किया गया. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उनका चयन एएफकैट एवं सेना चयन बोर्ड के लिए हुआ और जल्द ही फ्लाईंग प्रशिक्षण प्रतिष्ठित संस्थान एयर फोर्स अकादमी में शुरू होगा. उन्होंने बताया कि शशिन्द्र को यह सफलता एनसीसी के कारण मिली है और वह अपनी सफलता में एनसीसी का अहम योगदान मानते हैं. शुरू से ही उन्हें एनसीसी से लगाव रहा है और यही कारण रहा कि वह एनसीसी में आए और प्रशिक्षण प्राप्त कर यह मुकाम प्राप्त किया है.