लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के बजाय बौद्ध मंदिर का निर्माण कराने को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बयानबाजी की थी, जिस पर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये किसी कीमत पर संभव नहीं होगा कि राम मंदिर के स्थान पर बौद्ध मंदिर का निर्माण हो.
लखनऊ: चंद्रशेखर पर शशांक शेखर सिंह का पलटवार, बयान वापस लेने की मांग
लखनऊ में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर पलटवार किया है. शशांक शेखर सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर यह संभव नहीं है कि राम मंदिर की जगह बौद्ध मंदिर का निर्माण हो. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने अयोध्या में राम मंदिर की बजाय बौद्ध मंदिर के निर्माण की बात कही थी.
चंद्रशेखर का बयान समाज में उन्माद फैलाने वाला- शशांक शेखर
शशांक शेखर सिंह ने कहा कि महात्मा बुद्ध सत्य, अहिंसा, करुणा और प्रेम के उपासक रहे हैं. भगवान विष्णु के 10 मुख्य अवतार में नौवां अवतार भगवान बुद्ध ही हैं. भीम आर्मी चीफ को भगवान बुद्ध के 10 उपदेशों को आत्मसात कर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. लेकिन इसके ठीक विपरीत वो दलितों के हित के नाम पर समाज में उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को अपना बयान वापस लेना चाहिए.
शशांक शेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सारनाथ और कुशीनगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है. सभी वर्गों की आस्था एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राम मंदिर पर ऐसा बयान निश्चित रूप से विवादों को जन्म देगा.