उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्क्रूटनी के लिए 28 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन - टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने स्क्रूटनी आवेदन के लिए 28 जनवरी तक का समय छात्रों को दिया है. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://dsmru.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 25, 2021, 8:52 PM IST

लखनऊः राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल संबद्ध है. माह सितंबर-अक्टूबर 2020 में एमबीबीएस की परीक्षाएं आयोजित हुई थीं. परीक्षा फल को देखते हुए विश्वविद्यालय ने स्क्रूटनी के आवेदन के लिए 28 जनवरी तक का समय दिया है. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक पर करें आवेदन
कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://dsmru.up.nic.in पर प्रदर्शित हो रहे लिंक https://govexams.com/dsnru/login.aspx के माध्यम से नामांकन संख्या, अनुक्रमांक भरकर आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक कर सकते हैं. स्क्रूटनी भरने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की स्वहस्ताक्षरित प्रति अपनी संस्था में जमा करना होगा और एक प्रति अपने पास रिकॉर्ड के लिए रख सकते हैं.

इस खाते में जमा होगा शुल्क
कुलसचिव ने बताया कि विद्यार्थी को स्क्रूटनी के लिए प्रति प्रश्न पत्र निर्धारित शुल्क 500 जमा करने होंगे. इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मोहान रोड में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के नाम से संचालित खाता संख्या 36510100000025 (IFSC-BARBOMOHAAN) में आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सबमिशन की किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 8737036906 विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं. पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details