उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी ने मनाया 12वां स्थापना दिवस

राजधानी स्थित शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी का 12वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रोफेसर मौजूद रहे.

शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्याल ने मनाया 12 वां  स्थापना दिवस.

By

Published : Sep 26, 2019, 9:13 AM IST

लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी का 12वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर प्रोफेसर संजय सिंह कुलपति बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, प्रोफेसर राणा कृपाल सिंह कुलपति डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और अजीत कुमार आईएएस निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्याल ने मनाया 12 वां स्थापना दिवस.

विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को मिलता है 50 फीसदी आरक्षण

  • शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी का 12वां स्थापना दिवस समारोह 19 सितंबर को मनाया गया.
  • स्थापना दिवस के मौके पर कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रोफेसर मौजूद रहे.
  • कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को मुख्य अतिथि के रूप में आना था, लेकिन किन्हीं कारणवश वे नहीं आ पाए.
  • शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 50 फीसदी आरक्षण दिव्यांगजनों को दिया जाता है.

विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके रहने-खाने और ऑफिस की पूरी व्यवस्था विश्वविद्यालय करता है. इसके अलावा पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में भी मदद करता है. इस कार्य से दिव्यांगजनों में आत्मनिर्भरता आती है और वह भी समाज में अपने आप को मजबूती से पेश करते हैं. आज इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details