लखनऊ: जितेंद्र दुबे (43 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन व कृष्णा पटेल (चार विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत शाकुंभरी क्लब ने 16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में अवध स्काई क्रिकेट क्लब को 4 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही शाकुंभरी क्लब ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
अखिलेश दास स्टेडियम पर अवध स्काई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. शाकुंभरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 187 रन बनाए. शाकुंभरी क्लब की सलामी जोड़ी आर्यन वर्मा 13 रन व तन्मय तिवारी 3 रन रन ही बना सके. इसके बाद जितेंद्र दुबे (43 रन), बृजेश यादव (25 रन), प्रज्जवल वर्मा (23 रन) और आलोक यादव ने (18 रन) उम्दा पारियां खेली.