उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाकुंभरी क्लब ने आरबीएन ग्लोबल क्लब को दी मात, जितेंद्र बने मैन ऑफ द मैच - लखनऊ स्पोर्ट्स समाचार

तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में शाकुंभरी क्लब ने आरबीएन ग्लोबल क्लब को छह विकेट से मात दी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाकुंभरी क्लब के जितेंद्र दुबे (54 रन) को मिला.

मैन ऑफ द मैच जितेंद्र दुबे-शाकुंभरी क्लब
मैन ऑफ द मैच जितेंद्र दुबे-शाकुंभरी क्लब

By

Published : Mar 9, 2021, 12:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी में आयोजित तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में शाकुंभरी क्लब ने आरबीएन ग्लोबल क्लब को छह विकेट से मात दी. जितेंद्र दुबे (54) के अर्धशतक के सहारे शाकुंभरी क्लब को जीत मिली. जीपी स्टेडियम पर आरबीएन ग्लोबल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में चार गेंद शेष रहते 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए.


सलामी बल्लेबाज श्रेयश यादव बिना रन बनाए 6 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. राजदीप सिंह ने 51 गेंदों पर 4 चौकों से 32 रन की पारी खेली. इसके अलावा आशुतोष तिवारी ने नाबाद 24 रन, अंशुल यादव ने 17 और रजत कनौजिया ने 14 रन बनाए.

आरबीएन ग्लोबल क्लब को छह विकेट से दी मात
शाकुंभरी क्लब से कृष्णा पटेल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में दो मेडन के साथ 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. विकास कनौजिया, चंद्रभान, उत्कर्ष पाण्डेय, जितेंद्र दुबे को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकुंभरी क्लब की टीम ने 25.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इसे भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव युवाओं के लिए एक आदर्श रोल मॉडल हैं: लक्ष्मण

शाकुंभरी क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही
शाकुंभरी क्लब टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज बृजेश यादव (05) 15 रन के कुल स्कोर पर अर्पित की गेंद पर पगबाधा आउट हे गए. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर टीम के जीत की नींव रखी. इसके बाद अर्श कुमार ने 44 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के से नाबाद 29 रन और आलोक यादव ने 13 गेंदों पर 3 चौके से 17 रन की पारी खेली.

ललित मौर्या ने 13 रन और तन्मय तिवारी ने 12 रन का योगदान दिया. आरबीएन ग्लोबल क्लब से राजदीप सिंह ने 6.4 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अर्पित यादव को एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाकुंभरी क्लब के जितेंद्र दुबे को मिला.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details