लखनऊः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए अखिलेश यादव ने जानबूझ कर जिन्ना का नाम लिया. उनके इस बयान का मकसद था कि भाजपा सियासी बहस में पाकिस्तान और तालीबान ला दे और माहौल सांप्रदायिक हो जाए. लेकिन उनकी इस साजिश को लोग समझ रहे हैं और कोई भी उनके बहकावे में नहीं आएगा. अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने हर रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से होने वाले स्पीक अप अभियान की 20वीं कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान को केंद्र में रखा.
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव को आजम खान की याद नहीं आती. उन्हें जिन्ना की याद आ रही है ताकि भाजपा भी पाकिस्तान और तालिबान की एंट्री करा दे और चुनाव से जनता के मुद्दे गायब हो जाएं, जिन्हें प्रियंका गांधी लगातार उठा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा और सपा की आपसी मिलीभगत को अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है. मुस्लिम समाज देख रहा है कि अखिलेश यादव न तो सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन के पुलिस दमन पर कुछ बोलते हैं न आजम खान पर. उनका जातिगत वोट बैंक भी अपने मुस्लिम प्रत्याशियों को वोट नहीं देता. मुस्लिम समाज में आई यह जागरूकता प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अहम है.
इसे भी पढ़ें-चाचा शिवपाल बोले- लखनऊ आ रहे हैं भतीजे, स्वागत नहीं करोगे हमारा