लखनऊ:राजधानी के केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल से मंगलवार देर रात कैदी पुलिस अभिरक्षा से फ़रार हो गया. लखीमपुर खीरी का रहने वाला विशम्भर यादव यादव शाहजहांपुर जेल में बंद था और उसे इलाज के लिये 10 दिन पहले ही अस्पताल लाया गया था. फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में दबिश डाल रही है.
लखनऊ में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, इलाज के लिए लाया गया था KGMU - Prisoner abscond from Lucknow KGMU
मंगलवार देर रात लखनऊ से एक कैदी फरार (shahjahanpur jail prisoner escaped from kgmu lucknow) हो गया. उसको इलाज के लिए KGMU लाया गया था.
लखनऊ में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार
चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा के मुताबिक, लखीमपुर निवासी विशम्भर यादव शाहजहांपुर जेल में बंद था. हालत ज्यादा खराब होने पर 20 अक्टूबर को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार रात मौका पाते ही वो अस्पताल से फरार (shahjahanpur jail prisoner escaped from kgmu lucknow) हो गया. अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कैदी की तलाश की जा रही है. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- कॉलेज परिसर में नशे का इंजेक्शन लगाकर छात्रा से गैंगरेप