लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए पीएम मोदी ने आज 'लॉक डाउन 2.0' का ऐलान कर दिया. प्रधानमंत्री ने देश में कोविड 19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इस महामारी से निपटने के लिए एक बार फिर से 19 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान कर दिया. अब देश में जारी ये लॉक डाउन 3 मई को खत्म होगा.
लखनऊ के शहर काज़ी मुफ़्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गये लॉक डाउन पार्ट-2 का पूरी तरह से समर्थन किया है. साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए शहर काजी ने सभी से इस लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.