लखनऊ:शबे बारात और होलिका दहन इस बार एक ही दिन हैं. दोनों पर्व रविवार को पड़ने के कारण सरकार और प्रशासन के साथ मुस्लिम धर्मगुरु भी गंभीर नजर आ रहे हैं. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने वीडियो संदेश जारी कर मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की है.
शबे बारात और होलिका दहन एक साथ, मुस्लिम धर्मगुरु ने की लोगों से अपील
इस बार शबे बारात और होलिका दहन एक साथ रविवार को पड़ रहा है. जिसको लेकर सरकार और प्रशासन के साथ मुस्लिम धर्मगुरु भी गंभीर नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:टीबी जांच के लिए बनेंगी 4 नई लैब- स्वास्थ्य मंत्री
इस्लामिक सेंटर की एडवाइजरी का करें पालन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को अपना बयान जारी करते हुए देश के सभी मुसलमानों से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग इस शबे बारात घरों में ही इबादत करें. कब्रिस्तान जाने वाले कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और कुरान की तिलावत और नमाज पढ़ें. मौलाना ने अपील की है कि कोरोना महामारी से देश और दुनिया की हिफाजत के लिए विशेष दुआ करें और इस मौके पर गरीबों को अधिक सदका और खैरात दें. उन्होंने कहा कि होलिका दहन के वक्त समझदारी और एहतियात बरतें. चार लोगों से अधिक एक जगह जमा न हो. साथ ही आतिशबाजी और अन्य फालतू काम न करें.
कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शबे बारात के मौके पर देर रात तक आने जाने वाले लोगों से कहा कि कब्रिस्तान में मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें. 29 मार्च को रोजा रखें और ज्यादा से ज्यादा इबादत करें. उन्होंने सरकार से कहा कि सरकार और प्रशासन अमन-शांति बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करें. साथ ही सफाई, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन और बिजली की विशेष व्यवस्था कि जाए.