लखनऊ:लंबी कवायद के बाद नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स(neet super specialty course) में दाखिले की काउंसलिंग शुरू हुई. एक अप्रैल से च्वाइस फिलिंग चल रही है. लेकिन वेबसाइट पर एसजीपीजीआई की सीटें गायब हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों ने एसजीपीजीआई के रेजिडेंट्स एसोसिएशन से संपर्क साधा. रेजिडेंट चिकित्सकों ने मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया है.
दरअसल, नीट सुपर स्पेशियलिटी कोर्स की परीक्षा 10 जनवरी को हुई थी. 30 जनवरी को परिणाम जारी किया गया. लेकिन तमिलनाडु में आरक्षण को लेकर मसला उठा. ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ अटकले आईं. लेकिन अब एक बार फिर से कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद काउंसलिंग शुरू हो गई है. एक अप्रैल से अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ें- हॉस्टल की अव्यवस्थाओं से छात्र परेशान, नया प्रॉक्टोरियल बोर्ड गठित करने की मांग