लखनऊ :देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में से एक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का आज 25 वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी. वहीं देश भर के तमाम सीनियर डॉक्टर व स्टूडेंट भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड से जुड़ेंगे. दीक्षांत समारोह एसजीपीजीआई के लेक्चर थियेटर कंप्लेक्स में आयोजित किया जाएगा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को उपाधि और पुरस्कार प्रदान करेंगी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई बड़े प्रख्यात संस्थानों के डायरेक्टर व डॉक्टर्स भी शामिल होंगे, जो फ्यूचर ऑफ मेडिसिन विषय पर अपना व्याख्यान भी देंगे.