उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SGPGI का आज मनाया जाएगा 25वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रहेंगी मौजूद - संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन

राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल का आज 25वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.

sgpgi lucknow 25th convocation
एसजीपीजीआई लखनऊ.

By

Published : Jan 9, 2021, 1:52 AM IST

लखनऊ :देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में से एक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का आज 25 वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी. वहीं देश भर के तमाम सीनियर डॉक्टर व स्टूडेंट भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड से जुड़ेंगे. दीक्षांत समारोह एसजीपीजीआई के लेक्चर थियेटर कंप्लेक्स में आयोजित किया जाएगा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को उपाधि और पुरस्कार प्रदान करेंगी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई बड़े प्रख्यात संस्थानों के डायरेक्टर व डॉक्टर्स भी शामिल होंगे, जो फ्यूचर ऑफ मेडिसिन विषय पर अपना व्याख्यान भी देंगे.

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन, जो संस्थान के ही पूर्व विद्यार्थी रहे हैं, संस्थान के पिछले 1 वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय स्कूल संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान शाखा के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे कि वह इस समारोह का हिस्सा बनकर चिकित्सा विज्ञान को अपना करियर बनाने की दिशा में प्रेरणा ले सकें. राज्यपाल के द्वारा उन्हें उपहार भी प्रदान किए जाएंगे.

इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण दीक्षांत समारोह हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है, जहां कुछ चयनित अतिथियों व विभागाध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से समारोह का हिस्सा होंगे और अन्य सदस्य और विद्यार्थी ऑनलाइन मोड से जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details