उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ा कोरोना ग्राफ, SGPGI के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव - सजीपीजीआई लखनऊ

एक बार फिर से कोरोनावायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं भले ही वैक्सीनेशन देश भर में जोरों शोरों से चल रहा हो लेकिन कोरोना का नया म्यूटेशन तेजी से फैल रहा है. लखनऊ के SGPGI के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. सभी कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच कराई जा रही है.

बढ़ा कोरोना ग्राफ.
बढ़ा कोरोना ग्राफ.

By

Published : Mar 19, 2021, 1:40 PM IST

लखनऊ: एक बार फिर से कोरोनावायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, भले ही वैक्सीनेशन देश भर में जोरों शोरों से चल रहा हो लेकिन कोरोना का नया म्यूटेशन तेजी से फैल रहा है. देश के कई अलग-अलग राज्यों में भी कोरोनावायरस ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. तो वहीं राजधानी लखनऊ में भी इसके मामले बढ़ने लगे हैं.

ताजा मामला राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई का है जहां गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एसजीपीजीआई में हड़कंप मच गया. जहां एक ओर एसजीपीजीआई के कर्मचारियों में खौफ का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर मरीज भी डरे हुए हैं.

बताते चलें एसजीपीजीआई में ओपीडी के लिए कोविड-19 की रिपोर्ट अब जरूरी नहीं है. वहीं लोगों के द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा. ऐसे में कोरोनावायरस का नया म्यूटेशन तेजी से लोगों में फैल रहा है. सरकार द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह जारी की गई गाइडलाइन का पूरा पालन करें, जिससे हम इस महामारी से बच सकें. लेकिन इसके बावजूद लोग शायद अब लापरवाही बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोनावायरस का नया म्यूटेशन तेजी से फैल रहा है. कई देशों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. वहीं भारत में भी कई राज्यों में यह म्यूटेशन अपना असर दिखा रहा है महाराष्ट्र, केरला, मध्यप्रदेश, पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. जिसे लेकर सरकार सख्त कदम भी उठा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details