उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने सर्पदंश से पीड़ित महिला के हाथ किया सफल ऑपरेशन - successful snakebite operation in SGPGI lucknow

एसजीपीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में बिहार के मुजफ्फरपुर के एक छोटे से गांव की 25 वर्षीय महिला सर्पदंश से पीड़ित आई थी. इसके बाद डॉक्टर की टीम ने मरीज के हाथ में हुए घाव का सफल ऑपरेशन किया है.

Etv Bharat
सर्पदंश से पीड़ित महिला

By

Published : Aug 17, 2022, 8:55 PM IST

लखनऊ: एसजीपीजीआई के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 14 अगस्त को सर्पदंश से पीड़ित महिला के हाथ का सफल ऑपरेशन किया है. यह ऑपरेशन चार घंटे तक चला. इस ऑपरेशन टीम में मुख्य सर्जन डॉ राजीव अग्रवाल, मुख्य निश्चेतक डॉ संजय कुमार, रेजिडेंट डॉक्टर डॉ भूपेश शामिल रहें.

डॉक्टरों के मुताबिक, 5 अगस्त को बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर गांव की रहने वाली एक युवती (25 साल) को सांप ने डस लिया था. जिसे दिखाने के लिए वह पीएससी गई. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर उसको एन्टीवेनम दिया गया. कुछ दिनों के बाद मरीज सर्पदंश से ठीक हो गई. लेकिन उसके हाथ का घाव बढ़ता चला गया. घाव काफी गहरा था. आधुनिक प्लास्टिक सर्जरी के जरिए से मरीज के हाथ को ठीक किया गया.

सांप के काटने के बाद होने वाली दिक्कतें

  • घाव होना
  • त्वचा का रंग बदलना
  • सूजन आना
  • कंपकपी होना
  • उल्टी आना
  • मुंह से झाग निकलना
  • आंखो का धुंधलापन
  • पसीना आना
  • बेहोशी आना
  • एलर्जी होना
  • घाव के चारो ओर सुजन होना
  • जलन एवं लाल होना
  • दस्त और बुखार, पेट दर्द और सिर दर्द होना
  • नब्ज का तेज होना
  • थकान और प्यास लगना
  • सांस लेने में कठिनाई

यह भी पढ़ें:कैमरे के सामने सपेरे को सांप ने डसा, मौत, देखिए वीडियो

सांप के डसने पर प्राथमिक इलाज

1. सांप के काटने के बाद घबराएं नहीं.

2. तुरन्त डॉक्टर को दिखाएं.

3. रोगी को जमीन पर आराम की अवस्था में लिटा दें.

4. सांप काटने के घाव को पानी एवं साबुन से धोए.

5. जहां सांप ने काटा है, वहां किसी साफ कपड़े से ढक दें

यह भी पढ़ें:सांप काटने पर घबराएं नहीं, कुछ ही होते हैं जहरीले

ABOUT THE AUTHOR

...view details