लखनऊ: राजधानी लखनऊ में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है. रविवार को महिलाओं से संबंधित दो और मामले सामने आए हैं. जिसमें दो युवती ने दो युवकों पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है. अमीनाबाद निवासी युवती ने मुसाहबगंज के बरफखाना निवासी आदिल अहमद समेत उसके परिवार के 9 सदस्यों पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार अमीनाबाद निवासी युवती ने आदिल अहमद नाम के युवक के खिलाफ अमीनाबाद और ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
वहीं युवती का आरोप है कि जब उसने युवक के परिजनों से संपर्क किया, तो उसके परिजनों ने उसकी पिटाई की. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी. पीड़िता ने युवक के पिता गुलाम वारिस, मां नूरजहां, भाई शकील, शरीफ, लईक व कदीर, बहनोई औसाफ अहमद और मोहम्मद अयूब के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है.
बंथरा में भी दर्ज हुई एफआईआर
ऐसा ही मामला राजधानी के बंथरा थाने में भी सामने आया है. थाना क्षेत्र निवासी युवती ने उन्नाव के भगवंतनगर स्थित केसरीखेड़ा गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है उपेंद्र प्रताप सिंह नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. वहीं पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो युवक ने 21 अक्टूबर 2019 को आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी की. हालांकि शादी के अगले ही दिन युवक नौकरी का बहाना बताकर उसे छोड़कर चला गया. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.