लखनऊः विश्वविद्यालय में बीते 4 फरवरी की रात B.ed प्रथम सेमेस्टर के दिव्यांग छात्रों ने बीए प्रथम सेमेस्टर के दिव्यांग छात्र के साथ छात्रावास के कमरे में जबरदस्ती यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पीड़ित दिव्यांग छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी. मामले की जानकारी होते ही विद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
कमरे में लेकर गए जबरदस्ती
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर का दिव्यांग छात्र छात्रावास में रहता है. बीते 4 फरवरी की रात छात्र मेस में खाना खाने के बाद कमरे पर वापस जा रहा था. रास्ते में B.Ed (विशेष शिक्षा संकाय दृष्टिबाधितार्थ) प्रथम समेस्टर दिव्यांग छात्र और एमएड (विशेष शिक्षा संकाय दृष्टिबाधितार्थ) तृतीय सेमेस्टर के दिव्यांग छात्रों ने रोक लिया. साथ ही जबरदस्ती उसको b1 छात्रावास में ले गए. यहां दोनों छात्रों ने जबरदस्ती कपड़े उतरवा कर उसका यौन शोषण किया. घटना को लेकर पीड़ित दिव्यांग छात्र ने मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रॉक्टर प्रोफेसर वीके सिंह से की.
पीड़ित दिव्यांग छात्र ने बीती 8 फरवरी को पारा थाने में B.ed प्रथम सेमेस्टर दिव्यांग छात्र आकाश और M.Ed तृतीय सेमेस्टर के दिव्यांग छात्र सत्येंद्र यादव के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है.