लखनऊः सरोजनी नगर थाना अंतर्गत एक गांव की 22 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार युवक पर 4 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाला उसका रिश्तेदार का उसके घर आना-जाना था. आरोप है कि करीब 4 वर्ष पूर्व युवक ने युवती को अपनी बातों में फंसा कर उसके साथ प्रेम संबंध बना लिया.
युवती का कहना है कि उसके बाद आरोपी उसके साथ 4 वर्षों तक बराबर यौन शोषण करता रहा. इस बीच युवती ने कई बार युवक से शादी करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी उसको बहला-फुसलाकर टालता रहा. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी ने उसे समझा-बुझाकर दोनों बार गर्भपात करवा दिया.