उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण - lucknow news

लखनऊ में शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तरफ से दी गई तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

sexual abuse with girl in lucknow
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

By

Published : Dec 14, 2020, 3:13 AM IST

लखनऊ: जिले के आशियाना थाना क्षेत्र में एक युवक पर युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा है. पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी, जिसके के बाद पीड़िता की मां ने आशियाना थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की. पीड़िता की मां की तरफ से दी गई तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है.

यौन शोषण कर अत्यधिक दहेज की मांग
पीड़िता की मां ने आशीष वर्मा पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि "लॉकडाउन के पहले उनकी बेटी की शादी की बात आरोपी से हुई थी. आरोपी ने उनकी बेटी को शादी का आश्वासन देकर उससे मुलाकात करने लगा. इस दौरान आरोपी ने युवती का यौन शोषण भी किया. अब वह अत्यधिक दहेज की मांग कर शादी से इनकार कर रहा है. इस बात से आहत होकर युवती ने अपने संग हुए यौन उत्पीड़न की जानकारी दी. बेटी से जानकारी होने पर थाने में लिखित शिकायत की है."

आशियाना पुलिस का कहना है कि "एक शिकायती पत्र आया है, जिसमें यौन उत्पीड़न करने के बाद अत्यधिक दहेज की मांग की गई है. अत्यधिक दहेज न देने पर शादी से इनकार किया गया है. फिलहाल इस मामले पर जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details