लखनऊः आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एम की रहने वाली एक युवती ने आशियाना थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. युवती के मुताबिक, युवक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ एक साल से यौन शोषण कर रहा था. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊः शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण - शादी का झांसा देकर यौन शोषण
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर उसकेे साथ 1 साल तक यौन शोषण करता रहा.
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि सेक्टर एम की रहने वाली एक युवती ने युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. युवती की तहरीर पर पुलिस युवक की तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि युवक किला चौराहे के पास खड़ा है. पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम सुधांशु सोनकर उर्फ अभिषेक पुत्र दूधनाथ निवासी MIG-12 कैशलेस कुंज कॉलोनी थाना राम जन्मभूमि जनपद अयोध्या उम्र 24 वर्ष बताया है. युवक लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में किराए पर रहता था. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर धारा 376 के तहत जेल भेज रही है.