लखनऊ :सेक्सटॉर्शन की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. कुछ दिन पहले इंदिरानगर और आशियाना थाने में सेक्सटार्शन की घटनाओं में तहरीर दी गई थी. अब एक बार फिर सेक्सटॉर्शन गिरोह ने एक समीक्षा अधिकारी को वॉट्सएप कॉल कर उनका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर सीबीआई अफसर होने का दावा करके वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उससे दो लाख रुपये ऐंठ लिए. बावजूद इसके आरोपित अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर पीड़ित को धमकाने लगे. इसके बाद पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक 15 अक्टूबर की रात पीड़ित समीक्षा अधिकारी के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आई थी. दूसरी तरफ से आवाज सुनाई न पड़ने पर उन्होंने कॉल कट कर दी. कुछ क्षण बाद फिर से वीडियो कॉल आई. उठाते ही एक युवती अश्लील हरकतें करने लगी. जिसे देख पीड़ित घबरा गया और उसने कॉल काट दी. इस घटना के संबंध में बीते 28 अक्टूबर को उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद की पहचान सीबीआई अधिकारी प्रवीण मीणा के रूप में देते हुए कहा कि आपका आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इसके चलते कार्रवाई की जाएगी. यह सुनकर पीड़ित घबरा गया. जिसके बाद जालसाज ने पीड़ित को एक फोन नंबर दिया और कहा कि उक्त नंबर पर संपर्क करो. उक्त फोन नंबर पर संपर्क किए जाने पर वीडियो डिलीट करने के नाम पर दो लाख रुपयों की मांग की गई. पीड़ित ने कई मदों में आरोपी के बताए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी आरोपी 89 हजार रुपयों की मांग को लेकर परेशान करने लगे. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा.