उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्शन गिरोह ने लखनऊ में समीक्षा अधिकारी से ठगे दो लाख रुपये, Porn Video बना कर दी थी धमकी - अश्लील वीडियो

लखनऊ में समीक्षा अधिकारी (Samikha Adhikari) से सेक्साटार्शन गिरोह ने अश्लील वीडियो बनाकर दो लाख रुपये ठग लिए. इसके बाद भी गिरोह के सदस्य अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहे हैं. इस बाबत भुक्तभोगी ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 11:41 AM IST

लखनऊ :सेक्सटॉर्शन की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. कुछ दिन पहले इंदिरानगर और आशियाना थाने में सेक्सटार्शन की घटनाओं में तहरीर दी गई थी. अब एक बार फिर सेक्सटॉर्शन गिरोह ने एक समीक्षा अधिकारी को वॉट्सएप कॉल कर उनका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर सीबीआई अफसर होने का दावा करके वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उससे दो लाख रुपये ऐंठ लिए. बावजूद इसके आरोपित अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर पीड़ित को धमकाने लगे. इसके बाद पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.



इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक 15 अक्टूबर की रात पीड़ित समीक्षा अधिकारी के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आई थी. दूसरी तरफ से आवाज सुनाई न पड़ने पर उन्होंने कॉल कट कर दी. कुछ क्षण बाद फिर से वीडियो कॉल आई. उठाते ही एक युवती अश्लील हरकतें करने लगी. जिसे देख पीड़ित घबरा गया और उसने कॉल काट दी. इस घटना के संबंध में बीते 28 अक्टूबर को उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद की पहचान सीबीआई अधिकारी प्रवीण मीणा के रूप में देते हुए कहा कि आपका आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इसके चलते कार्रवाई की जाएगी. यह सुनकर पीड़ित घबरा गया. जिसके बाद जालसाज ने पीड़ित को एक फोन नंबर दिया और कहा कि उक्त नंबर पर संपर्क करो. उक्त फोन नंबर पर संपर्क किए जाने पर वीडियो डिलीट करने के नाम पर दो लाख रुपयों की मांग की गई. पीड़ित ने कई मदों में आरोपी के बताए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी आरोपी 89 हजार रुपयों की मांग को लेकर परेशान करने लगे. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा.


डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक सेक्सटार्शन गिरोह ने एक समीक्षा अधिकारी को वॉट्सऐप कॉल करके उनका अश्लील वीडियो बना लिया है. सीबीआई अफसर होने का दावा करने वाले आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये भी ऐंठ चुके हैं. इसके बाद भी आरोपी अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर पीड़ित को धमका रहे हैं. इस बाबत इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है. साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Indore Sextortion Gang सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें कितने बने शिकार

लखनऊ में सेक्सटॉर्शन गिरोह से परेशान होकर व्यापारी ने की थी खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details