उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट के ठिकाने पर छापा, दो विदेशी सहित सात हिरासत में - Kazakhstan

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. करीब सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jun 1, 2021, 2:10 AM IST

लखनऊ: जिले के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मौके से आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.

हिरासत में विदेशी भी
पुलिस ने तीन युवती और चार युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में एक युवती भारतीय और दो युवतियां विदेशी हैं. थाना प्रभारी चिनहट धनंजय पांडे ने बताया कि दो युवतियां यहां कजाकिस्तान की रहने वाली हैं. सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस कुछ अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है कि इसमें और भी कितने लोग शामिल थे. पुलिस की मानें तो गैंग का सरगना राजा नाम का व्यक्ति है.

इसे भी पढ़ेंः कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल

उठे सवाल
सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट की खबर पुलिस को थी या नहीं. आखिर कब से चल रहा था और कौन चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. कब से चल रहा था और कौन-कौन से लोग इसमें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details