लखनऊ:सुशांत गोल्फ सिटी में आगामी 30 जनवरी तक सीवर की समस्याओं के समाधान के दावे किए गए हैं. समस्याओं को लेकर लखनऊ जनकल्याण महासमिति की अंसल प्रबंधन के साथ बैठक हुई. जिसमें अंसल प्रबंधन ने लखनऊ जनकल्याण महासमिति को आश्वासन दिया है कि 1 फरवरी से अंसल में एसटीपी संचालन के लिए निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दे दी गयी है.
जनकल्याण महासमिति के साथ अंसल ग्रुप की हुई बैठक
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि महासमिति की टीम ने आज पूरे अंसल की सीवर की समस्याओं का जायजा लिया. पिछले दिनों अंसल में हुए पुलिस पब्लिक संवाद में आयी शिकायतों के समाधान के सवाल पर अंसल के निदेशक अरुण मिश्रा ने महासमिति को बताया कि परियोजना में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है. पुलिस पब्लिक संवाद में जो भी शिकायत आयी है उसके समाधान के लिए संबंधित को जिम्मेदारी दे दी गई है.