उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवी ग्रैंड होटल को किया गया सील, यह है वजह

राजधानी लखनऊ में सेवी ग्रैंड होटल को सील कर दिया गया. ऐसा कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर किया गया. एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को होटल सील करने की कार्रवाई की गई है.

DM office Lucknow
जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ

By

Published : Mar 28, 2021, 8:31 PM IST

लखनऊ:राजधानी के गोमती नगर स्थित विभूति खंड में सेवी ग्रैंड होटल को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई कोविड-19 के उल्लंघन पर रविवार को की गई. सेवी ग्रैंड होटल के फोर्थ फ्लोर को सील किया गया है. एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को होटल सील करने की कार्रवाई की गई है.

होली पार्टी का किया गया था आयोजन
बता दें कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी तरीके के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया था. शनिवार को विभूति खंड स्थित सेवी ग्रैंड होटल में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए महिलाओं की होली पार्टी का आयोजन किया गया था. देर रात विभूति खंड थाना पुलिस टीम ने जब छापा मारा, तब पार्टी चल रही थी. पार्टी में शामिल महिलाओं ने न तो मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.

पार्टी के लिए नहीं ली गई थी परमिशन
शनिवार को पूर्वी जोन के डीसीपी व एडीसीपी ने होटल पर छापा मारा, जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक और आयोजकों से जब अनुमति के बारे में पूछा तो पता चला कि इसके लिए कोई भी परमिशन नहीं दी गई थी, जिसके बाद विभूति खंड थाने के दरोगा अमित कुमार सिंह की तहरीर पर होटल मालिक विवेक जायसवाल के साथ सुरेश पाल, नागेंद्र कुमार चौरसिया व कार्यक्रम में शामिल लोगों (नाम व पता अज्ञात) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details