लखनऊ :उत्तर प्रदेश का पूर्वी तथा पश्चिमी इलाका (western Uttar Pradesh) घने कोहरे की चपेट में है. इसके साथ ही पश्चिमी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल में दो नए पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहे हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा इसके आस-पास के इलाकों में ज्यादा घना कोहरा गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा गिरने का अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों के तापमान
UP Weather Update : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे का अलर्ट जारी - मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश
उत्तर प्रदेश का पूर्वी तथा पश्चिमी इलाका (western Uttar Pradesh) घने कोहरे की चपेट में है. इसके साथ ही पश्चिमी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल में दो नए पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहे हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.
लखनऊ :पिछले कई दिनों से राजधानी लखनऊ में सुबह शाम के समय घना कोहरा पड़ने के साथ ही तापमान में भी कमी दर्ज की गई थी. शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और लखनऊ में कुछ इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद सर्दी बढ़ गई. शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर आगामी 27 दिसंबर तक कहीं घना तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है.