लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ में ऐतिहासिक इमारतों की अनदेखी के चलते कई धरोहर तेजी से बदहाली का शिकार हो रही हैं. गुरुवार को राजधानी के सबसे पॉश मार्केट हजरतगंज में ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां स्थित केंद्रीय संरक्षित स्मारक इमामबाड़ा सिब्तैनबाद का बाहरी गेट अचानक भरभराकर गिर पड़ा.
लखनऊ: भरभराकर गिरा इमामबाड़े का हिस्सा, लॉकडाउन के चलते टला बड़ा हादसा - imambara collapsed in lucknow
![लखनऊ: भरभराकर गिरा इमामबाड़े का हिस्सा, लॉकडाउन के चलते टला बड़ा हादसा भरभराकर गिरा इमामबाड़े का हिस्सा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6633394-605-6633394-1585825901281.jpg)
15:27 April 02
राजधानी लखनऊ में हुसैनाबाद स्थित इमामबाड़े का बाहरी गेट गिरने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इतनी गमीनत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
राजधानी की ऐतिहासिक इमारत के बड़े हिस्से की गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में जेसीबी से मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया. इसमें गनीमत यह रही कि लॉकडाउन के चलते इमामबाड़े के गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि इमारत का बड़ा हिस्सा गिरने से कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
सिब्तैनबाद इमामबाड़े के मैनेजिंग मुतावल्ली सय्यद हैदर रिजवी ने इमारत पर अवैध निर्माण और कब्जे के चलते हजरगंज कोतवाली में मार्क्समैन रेस्टोरेंट और स्वास्थ्य सेवा पार्लर के खिलाफ तहरीर दी है. इमामबाड़े के मुतावल्ली का आरोप है कि संरक्षित इमारत पर अवैध निर्माण कर उसे इस्तेमाल में लिया जा रहा था, जिसके चलते इमारत का बाहरी द्वार कमजोर हो गया और अचानक ढह गया.
इमारत हादसे के समय खाली थी और लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें भी बन्द थीं. इस कारण किसी की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. वहीं मौके पर थर्मल स्कैनिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन का काम और मलबा हटाया जा रहा है.
-चिरंजीवी कुमार सिन्हा, एडीसीपी सेंट्रल