लखनऊ: 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा. उस समय लक्ष्मणनगरी के भी नजारे देखने वाले होंगे. राजधानी के हर चौराहे को रंग-बिरंगी लाइटों और भगवा रंग से सजाया जा रहा है.
लखनऊः भगवा रंग और तिरंगे की रोशनी से राममय हुई लक्ष्मणनगरी - पीएम मोदी
5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा. इसी के मद्देनजर लखनऊ को भी सजाया जा रहा है. शहर के 111 चौराहों को सजाने का जिम्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया है. इन सभी 111 चौराहों पर भगवान श्रीराम के भव्य चित्र और भगवा रंग दिखाई पड़ेंगे.
लखनऊ से अयोध्या जाने वाली हर सड़क को खूबसूरती से सजाने का काम चल रहा है. शहर के 111 चौराहों को सजाने का जिम्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया है. इन सभी 111 चौराहों पर भगवान श्रीराम के भव्य चित्र और भगवा रंग दिखाई पड़ेंगे.
भूमि पूजन के अवसर पर राजधानी में तमाम आयोजन होने जा रहे हैं. 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर शहर का ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर भी 5 हजार दीपों से रोशन किया जाएगा. प्रमुख चौराहों में आलमबाग का अवध चौराहा, हजरतगंज चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, लोहिया पथ पर 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा, लोहिया चौराहा, कैप्टन मनोज पांडे चौराहा, चौक, बालागंज, राजाजीपुरम, एवरेडी चौराहा, काकोरी, खुर्रम नगर चौराहा समेत शहर के तमाम चौराहों को झालरों से सजाया गया है. राजधानी से अयोध्या की ओर जाने वाले मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है. नगर निगम ने इसके लिए कार्य योजना भी बनाई है. सभी चौराहों को तिरंगे की लाइट से सजाने का प्लान है.
नगरायुक्त ने दी जानकारी
लखनऊ के नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी चौराहों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और पौधों से सजाया गया है. इसके साथ ही हजरतगंज, विधान सभा मार्ग, राजभवन पर लगे बिजली के पोलों को तिरंगे की लाइट से सजाया जा रहा है. इन व्यवस्थाओं को सही ढंग से निपटाने के लिए शहर को 8 सेक्टर में बांटा गया है.
यह भी होंगे कार्यक्रम
अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर में 5 हजार रामनाम के दीए जलाए जाएंगे. इसके अलावा ऐशबाग रामलीला मैदान में भी दिन में हवन महायज्ञ और रात में रोशनी से नहाए मैदान में 501 घी के दीपक जलाए जाएंगे. कुड़िया घाट में भी 2020 दीपक जलाकर गोमती की आरती की जाएगी. दीपिकों से ही जय श्रीराम लिखा जाएगा.
सभी धर्मों ने जताई खुशी
मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी ने कहा कि यह प्रत्येक भारतवासी के लिए 5 अगस्त का दिन सौभाग्य का दिन है. सभी को खुशी मनानी चाहिए. वहीं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट राजेंद्र सिंह बग्गा ने भी खुशी जताते हुए कहा कि करीब 29 साल बाद यह खुशी का मौका आया है. सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी के लिए यह गर्व की बात है.