उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में काउंसलिंग का आज अंतिम दिन, इन बातों का रखें ध्यान - पॉलिटेक्निक से संबंधित न्यूज

पॉलिटेक्निक में प्रवेश पाने के लिए चल रही सातवें चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग का पंजीयन आज 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. काउंसलिंग के दौरान किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, इसके बारे में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव ने जानकारी दी. आगे पढ़िए काउंसलिंग के दौरान ध्यान रखने वाली खास बातों को.

पॉलिटेक्निक काउंसलिंग की आखिरी तारीख
पॉलिटेक्निक काउंसलिंग की आखिरी तारीख

By

Published : Nov 12, 2020, 12:25 PM IST

लखनऊ: पॉलिटेक्निक के लिए चल रही ऑनलाइन काउंसलिंग का आज गुरुवार को अंतिम दिन है. सातवें चरण के ऑनलाइन काउंसलिंग का पंजीकरण 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. 13 से 15 नवंबर के बीच ऑनलाइन चॉइस लॉक शुरू होगा. अभ्यर्थियों को नोडल केंद्रों की बजाय सीधे संस्थान में दस्तावेजों की जांच करानी होगी. इसके बाद 16 नवंबर को परिणाम घोषित होने के साथ ही जांच शुरू हो जाएगी.

इसका रखें विशेष ध्यान

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि अभ्यर्थी इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह अपनी लॉगिन आईडी से ही शुल्क जमा करें, नहीं तो शुल्क मान्य नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सीधे प्रवेश वाले केवल अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. प्रवेश परीक्षा वाले राजकीय पॉलिटेक्निक में भी प्रवेश के लिए पात्र होंगे. 16 नवंबर को परीक्षा काउंसलिंग का परिणाम घोषित होगा. इसके बाद 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थी नोडल केंद्रों के बजाय संस्थान में जाएंगे. 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक फीस जमा करना अनिवार्य होगा.

आईटीआई में पंजीयन कराने का अंतिम दिन

आपको बता दें कि व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से सीधे आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि आज गुरुवार यानी 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगी. वहीं 13 नवंबर को मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची जारी की जाएगी.

संयुक्त निदेशक ने दी जानकारी
परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि सभी संस्थानों की रिक्त सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. सीटों की संख्या के आधार पर संस्थाएं आवंटित होंगे. आवंटन सूची परिषद तैयार करेगा. आरक्षण की व्यवस्था सरकार के नियमों के अधीन लागू होगी. इसके साथ ही ब्लॉक जिला और प्रदेश की सूची में प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्रीय युवाओं को आरक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details