लखनऊ: पॉलिटेक्निक के लिए चल रही ऑनलाइन काउंसलिंग का आज गुरुवार को अंतिम दिन है. सातवें चरण के ऑनलाइन काउंसलिंग का पंजीकरण 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. 13 से 15 नवंबर के बीच ऑनलाइन चॉइस लॉक शुरू होगा. अभ्यर्थियों को नोडल केंद्रों की बजाय सीधे संस्थान में दस्तावेजों की जांच करानी होगी. इसके बाद 16 नवंबर को परिणाम घोषित होने के साथ ही जांच शुरू हो जाएगी.
इसका रखें विशेष ध्यान
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि अभ्यर्थी इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह अपनी लॉगिन आईडी से ही शुल्क जमा करें, नहीं तो शुल्क मान्य नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सीधे प्रवेश वाले केवल अनुदानित एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. प्रवेश परीक्षा वाले राजकीय पॉलिटेक्निक में भी प्रवेश के लिए पात्र होंगे. 16 नवंबर को परीक्षा काउंसलिंग का परिणाम घोषित होगा. इसके बाद 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थी नोडल केंद्रों के बजाय संस्थान में जाएंगे. 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक फीस जमा करना अनिवार्य होगा.