लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन ने भारी बारिश के चलते अमृसर हावड़ा और दून एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को निरस्त कर दिया, जबकि कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया और कई को बीच रास्ते ही रोक दिया गया. अभी भी कई स्थानों पर बारिश का प्रकोप जारी है ऐसे में कई और ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि अंबाला, मुरादाबाद और दिल्ली मण्डल के सरहिंद नांगलडैम, चंडीगढ़ सानेहवाल, सहारनपुर अम्बाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जलस्तर बढ़ने और हरिद्वार मोतीचूर रेलखंड में भारी जलभराव के कारण रेलगाड़ी निरस्त, आंशिक रूप से रद्द व मार्ग परिवर्तन कर चलाई जा रही हैं. गुरुवार को ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा मेल, ट्रेन संख्या 12238 जम्मूतवी लखनऊ एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़ प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस, 15006 देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश हावडा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है.
बदले मार्ग से चलाई गईं ट्रेनें
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12372 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस गुरुवार को वाया दिल्ली, सरायरोहिल्ला, नई दिल्ली, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस वाया सब्जीमंडी नई दिल्ली साहिबाबाद के रास्ते संचालित की गई.
बीच रास्ते में रोक दी गईं ट्रेनें
ट्रेन संख्या 15705 कटिहार दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस गुरुवार को कानपुर में ही रोक दी गई. इसी तरह गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली - कटिहार हमसफ़र एक्सप्रेस शुक्रवार को कानपुर से ही वापसी करेगी. ऐसे ही ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस लुधियाना से चलाई जाएगी.
12 हजार यात्रियों को मिली मदद
ट्रेन निरस्त होने पर यात्रियों ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत दर्ज कराई. टिकट रिफंड से सम्बंधित मांग की. अफसरों के मुताबिक 12 हजार से अधिक रेलयात्रियों को हेल्पलाइन पर हेल्प दी गई.