उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार में जेम पोर्टल पर सात हजार करोड़ रुपये की खरीदारी, भ्रष्टाचार पर लगी रोक - लखनऊ का समाचार

योगी सरकार ने प्रदेश में सरकारी विभागों में खरीद का माध्यम जेम पोर्टल को बनाया है. इस पोर्टल से विभाग में ऑनलाइन खरीदारी की जाती है. जिससे सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है.

योगी सरकार में जेम पोर्टल पर सात हजार करोड़ रुपये की खरीदारी, भ्रष्टाचार पर लगी रोक
योगी सरकार में जेम पोर्टल पर सात हजार करोड़ रुपये की खरीदारी, भ्रष्टाचार पर लगी रोक

By

Published : Jan 20, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:21 PM IST

लखनऊःयोगी सरकार ने जेम पोर्टल लागू करने की व्यवस्था के आदेश अगस्त 2017 में ही दे दिए थे. आदेश में शासकीय विभागों और उनके अधीनस्थ संस्थाओं में खरीदारी के लिए जेम (GeM) की व्यवस्था अनिवार्य की गई थी. जो उत्पाद या सेवाएं जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं, उनकी खरीदारी अनिवार्य रूप से जेम पोर्टल से ही की जायेगी. पौने चार साल में करीब 7,177 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी जेम पोर्टल से विभागों ने की है. जिससे विभाग में भ्रष्टाचार काफी हद तक कम हुआ है.

साल दर साल बढ़ती गयी खरीदारी

योगी सरकार के फैसला का नतीजा ये हुआ कि कई विभागों ने प्रदेश में जेम पोर्टल के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2017-18 में 602 करोड़, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,674 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2,401 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिसंबर महीने तक कुल 25 सौ करोड़ की खरीदारी की गई है. इस तरह पौने चार साल में करीब 7,177 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी जेम पोर्टल से विभागों ने की है. इस बारे में एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कहते हैं कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट है. सरकार भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. जेम पोर्टल उसी प्रयास का एक सार्थक परिणाम है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है.

सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार पर लगी है रोक: आईआईए

आईआईए के चेयरमैन पंकज गुप्ता कहते हैं कि जेम पोर्टल सरकार और उद्यमियों के लिए बहुत फायदेमंद प्लेटफॉर्म है. सरकारी विभागीय खरीद में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार रोकने में ये राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे प्रदेशों के लिए भी अनुकरणीय है. इसके यूपी में लागू होने से निस्संदेह पिछली सरकारों से चले आ रहे सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार पर रोक लगी है. सरकार का उद्देश्य था कि बिना किसी भ्रष्टाचार के एमएसएमई को सही रेट मिले. सही लोग पार्टिशिपेट कर सकें. विभागीय टेंडर की प्रक्रिया में बहुत समय बेकार होता था और उद्मियों का पैसा भी बहुत खर्च होता था, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था.

एमएसएमई को नोडल बनाया गया

सूबे में सरकार की ओर से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग को नोडल विभाग बनाया है. नोडल विभाग की ओर से जेम की पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) टीम का गठन प्रदेश में किया गया है.


खरीद में यूपी सबसे आगे

केंद्र सरकार ने प्रदेश को 2018 में बेस्ट बायर अवार्ड और 2019 में सुपर बायर अवार्ड से सम्मानित किया है. इस समय प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर जेम पोर्टल के माध्यम से सर्वाधिक खरीदारी करने वाला पहला राज्य है. इस साल दिसंबर तक 71,814 विक्रेता भी जेम पर पंजीकृत हैं, जिसमें से 26,029 एमएसएमई ईकाईयां हैं.

जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं कई सेवाएं भी

जेम पोर्टल से खरीदारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पोर्टल के माध्यम से विभागों के लिए खरीदारी को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और मित्तव्ययी बनाया गया है. प्रदेश के कुछ विभागों की ओर से जेम पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का क्रय ई टेंडर से भी किया जा रहा है. कई विभागों की ओर से उत्पादों के साथ मैनपॉवर आउटसोर्सिंग, टैक्सी, सफाई जैसी सेवाएं भी जेम पोर्टल से ली जा रही हैं. पोर्टल पर आपूर्तिकर्ताओं, विक्रेताओं के साथ विविध वस्तुओं और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है.

क्या है जेम पोर्टल

जेम पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर 70 हजार से ज्यादा विक्रेता पंजीकृत हैं. इन विक्रेताओं के हजारों उत्पाद भी निर्धारित दर और मानक के अनुसार उपलब्ध हैं. चूंकि सरकार की ओर से आदेश है कि जो उत्पाद या सेवाएं जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं, उनकी खरीदारी अनिवार्य रूप से जेम पोर्टल से ही की जाएगी.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details