उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उतरे 7200 श्रमिक - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची. इन ट्रेनों से करीब 7200 श्रमिक स्टेशन पर उतरे. सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई. सभी को बसों से घरों के लिए रवाना कर दिया गया.

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की तस्वीरें
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की तस्वीरें

By

Published : May 21, 2020, 11:11 PM IST

लखनऊ: देश के विभिन्न राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों का उत्तर प्रदेश में आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक से हजारों श्रमिकों को लेकर कई ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं. पहले 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चारबाग रेलवे स्टेशन आना था, लेकिन इसमें से पांच ट्रेन निरस्त हो गईं.

गुरुवार को 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. इन ट्रेनों से करीब 7200 श्रमिक स्टेशन पर उतरे. सभी की थर्मल स्कैनिंग हुई. स्टेशन पर ही उन्हें लंच पैकेट दिया गया और बसों से घरों को रवाना कर दिया गया. कामगारों को उनके घरों तक भेजने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज की सैकड़ों बसें लगाई गई हैं. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले अन्य राज्यों की सीमा तक श्रमिकों को बसों से भेजा जा रहा है. इसके लिए उनसे कोई किराया वसूल नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बजरंगबली की पूजा की जगह इन 2 दिनों में जानवरों का पेट भरते हैं यह शख्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details