उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: साइबर क्राइम सेल में तैनात 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. इसी क्रम में हजरतगंज थाने में बने साइबर क्राइम सेल में तैनात सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पुलिसकर्मियों को कोरोना
पुलिसकर्मियों को कोरोना

By

Published : Aug 25, 2020, 5:30 PM IST

लखनऊ: हजरतगंज थाने के अंदर साइबर क्राइम सेल में 7 पुलिसकर्मियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से हजरतगंज थाने सहित साइबर क्राइम सेल में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी लखनऊ पुलिस के कई थानों में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर डायल 112 ऑफिस में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. इसके साथ ही हजरतगंज थाने में भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान अभियुक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद से पूरा हजरतगंज थाना सैनिटाइज किया गया था.

एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन ने बताया कि हजरतगंज थाने में बने साइबर सेल में तैनात सात पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें सब इंस्पेक्टर सुशील यादव, सब इंस्पेक्टर सौरभ मिश्रा, कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल अजय प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अजय पटेल, कॉन्स्टेबल हरि किशोर और कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह हैं. इसके बाद थाना हजरतगंज सहित पूरा साइबर सेल सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संक्रमित पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए भेज दिया गया है और साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details