लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक बने 7 पुलिस अफसरों को नवीन तैनाती दी गई. बुधवार को डीजीपी मुख्यालय ने 7 पुलिस उपाधीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी है. पिछले हफ्ते शासन ने 7 निरीक्षकों को पीपीएस संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की थी. गृह विभाग ने प्रोन्नति कोटे के तहत इन रिक्तियों के सापेक्ष में पुलिस उपाधीक्षक पद भरे हैं.
यूपी पुलिस के 7 अफसरों को मिली नवीन तैनाती
उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस के 7 अफसरों को नई तैनाती दे दी गई है. पिछले हफ्ते शासन ने 7 निरीक्षकों को पीपीएस संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की थी.
पुलिस अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में निरीक्षक/सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ अशोक कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, अलीगढ़, निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक बागपत सुभाष चंद्र को पुलिस उपाधीक्षक, बागपत, निरीक्षक अभिसूचना/पुलिस उपाधीक्षक मीरजापुर इंद्र भूषण यादव को सहायक सेनानायक, दसवीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक, जौनपुर जयप्रकाश सिंह पुलिस उपाधीक्षक, गोरखपुर, निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक, बुलंदशहर दिलीप सिंह पुलिस उपाधीक्षक, प्रतापगढ़, निरीक्षक अभिसूचना/पुलिस उपाधीक्षक, संतकबीरनगर त्रिलोचन त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त, वाराणसी नगर और निरीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक, आजमगढ़ प्रेम कुमार यादव को पुलिस उपाधीक्षक, आजमगढ़ बनाया गया है.