लखनऊ:राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में 7 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई, वहीं दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में सात माह के मासूम की मौत, दंपति घायल - सड़क दुर्घटना
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति घायल हो गए, जबकि इनके सात साल के मासूम की मौत हो गई. घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है.
समारोह में जा रहे थे दंपति
मामला बीकेटी (बख्शी का तालाब) थाना क्षेत्र का है. थाना इंद्रनगर के चूरामन पुरवा निवासी राहुल यादव अपनी पत्नी प्रीती यादव और सात माह के बेटे विदांशु को स्कूटी से लेकर बनौर गांव एक तिलक समारोह में जा रहे थे. तभी एनएच सीतापुर रोड पर ग्राम दिगोई के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
टक्कर से स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दंपति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया है. इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला. पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.