लखनऊ: शहर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना टेढ़ी पुलिया चौराहा स्थित पुलिस चौकी के पास का है. यहां सीतापुर रोड से आ रहे एक ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
- सड़क दुर्घटना टेढ़ी पुलिया पुलिस चौकी के पास की है.
- सीतापुर रोड से एक ट्रक आ रहा था.
- ट्रक ने कपूरथला से आ रही वैन में टक्कर मार दी.
- इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची गुडंबा थाना पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
- वैन में सवार लोग शादी समारोह से आ रहे थे और महमूदाबाद अपने घर जा रहे थे.
- फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.