सात आईएएस अफसरों का तबादला, चार जिलों के मुख्य विकास अधिकारी बदले
योगी सरकार ने सोमवार को सात आईएएस अधिकारियों के पद और कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. शासन ने मथुरा, रायबरेली, बरेली और फतेहपुर के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिए हैं.
लखनऊ: योगी सरकार ने सोमवार को सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. शासन ने मथुरा, रायबरेली, बरेली और फतेहपुर के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिए हैं. सरकार ने आईएएस अफसर रामनिवास को मुख्य विकास अधिकारी मथुरा से हटाकर चिकित्सा शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया है. रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार (प्रथम) का तबादला करते हुए उन्हें विशेष सचिव पंचायतीराज बनाया है.
सत्येंद्र कुमार को मुख्य विकास अधिकारी बरेली के पद से हटाकर विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनाया गया है. चंद्र मोहन गर्ग को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रावस्ती से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी बरेली के पद पर भेजा गया है. वहीं मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल को मुख्य विकास अधिकारी बनाकर रायबरेली भेजा गया है. सत्य प्रकाश को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर का पद सौंपा गया है. नितिन गौर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा से मुख्य विकास अधिकारी मथुरा के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.