लखनऊ:बहुजन समाजवादी पार्टी के दो और विधायक बागी हुए हैं. बसपा विधायक हर गोविंद भार्गव और सुषमा पटेल समाजवादी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां दोनों विधायकों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की. इससे पहले बसपा के पांच और विधायक समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे और अखिलेश यादव से मुलाकात की.
मीडिया से बातचीत करते सपा एमएलसी उदयवीर सिंह. समाजवादी पार्टी एमएलसी उदयवीर सिंह के अनुसार, कुछ विधायक समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उनकी अखिलेश यादव से भेंट हुई है. लगभग आधे घंटे विधायक समाजवादी पार्टी कार्यालय के अंदर रहे.
मिली जानकारी के अनुसार, बसपा विधायक असलम चौधरी, असलम राइनी, मुज्तबा सिद्धकी, हाकिम लाल बिंद, गोविंद जाटव ने बंद कमरे में अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद दो और विधायक हर गोविंद भार्गव और सुषमा पटेल समाजवादी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
बता दें कि बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी ने पूर्व में समाजवादी पार्टी जॉइन की थी, जिस तरह से प्रस्ताव वापस लेने के बाद विधायक समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायकों का अगला ठिकाना समाजवादी पार्टी होगी.
उदयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त वोट हैं. किसी भी राजनीतिक दल ने उनसे मदद नहीं मांगी. हम भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े नहीं रह सकते. इसलिए हम निर्दलीय प्रत्याशियों की मदद करेंगे.