उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज में हुए तबादले, कैसरबाग डिपो को मिला नया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक - लखनऊ रोडवेज

यूपी रोडवेज में सात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों का तबादला कर दिया गया है. गौरव वर्मा को गोरखपुर के राप्तीनगर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 10, 2021, 9:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक प्रशासन मुकेश चंद्र ने गुरुवार को सात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों का तबादला कर दिया. कैसरबाग डिपो की कमान एआरएम विमल राजन के हाथ सौंपी गई है. इसके अलावा निलंबित होकर मुख्यालय से अटैच गौरव वर्मा को गोरखपुर के राप्तीनगर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:जब से भाजपा सत्ता में आई, पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची : अखिलेश यादव



इन डिपो में हुआ एआरएम का तबादला

कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन अब तक सीतापुर डिपो में तैनात थे और कैसरबाग का प्रभार अवध बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित के पास था. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन गौरव वर्मा को गोरखपुर क्षेत्र के राप्तीनगर डिपो का एआरएम बना दिया गया है. इसके अलावा शामली डिपो में तैनात मनोज कुमार बाजपेई को गंगोह डिपो का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात एआरएम (प्राविधिक) आरएन गोस्वामी को अवध डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक प्रबंधक (प्राविधिक) राकेश कुमार गुप्ता को कानपुर क्षेत्र के विकास नगर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. इसके अलावा गोरखपुर क्षेत्र के राप्तीनगर डिपो में तैनात परशुराम पांडेय को गोरखपुर क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) पर तैनात किया गया है. कानपुर क्षेत्र में तैनात सहायक प्रबंधक संचालन अकील अहमद खां को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर डिपो बना दिया गया है.

अभी और होंगे तबादले

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) मुकेश चन्द्र ने बताया कि अभी और अधिकारियों के भी तबादले किए जाने हैं. एक ही जगह पर काफी दिनों से जमे अफसरों को इधर-उधर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details