लखनऊ:राजधानी में अपराध और नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इस क्रम में सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर अलीगंज के सेक्टर-एच स्थित शाइन हुक्का बार व ब्लैकबग हुक्काबार में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अलीगंज थाना क्षेत्र का मामला
राजधानी लखनऊ में इन दिनों हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. सोमवार को अलीगंज के दो हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी हुई. यहां से पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में शाइन और ब्लैकबग नाम से हुक्का बार संचालित हो रहे हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की.
लखनऊ में दो अवैध हुक्का बार पर छापेमारी - लखनऊ हुक्का बार पर छापेमारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
झांसी विकास प्राधिकरण की बैठक.
इसके पहले भी थाना गोमती नगर के हैनीमैन के पास रविवार को हुक्का बार पर कार्रवाई हुई थी, जिसमें 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे. राजधानी में अवैध रूप से नशे की इस कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.