लखनऊ: राजधानी की कानून व्यवस्था को बेहतर और कमिश्नरी सिस्टम को कामयाब बनाने के लिए आला अधिकारी लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. जिले में होने वाले अपराधों की संख्या में गिरावट लाने के लिए बृहस्पतिवार को एक साथ 7 सहायक पुलिस कमिश्नर एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. सुजीत पाण्डेय पुलिस आयुक्त लखनऊ की ओर से जारी किए गए पत्र के तहत सात एसीपी के ट्रांसफर किए गए हैं.
लखनऊ: कमिश्नरी सिस्टम में फेरबदल, 7 एसीपी किए गए इधर से उधर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम को कामयाब बनाने के लिए और अपराधों की संख्या में कमी लाने के लिए 7 सहायक पुलिस कमिश्नर एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.
सात एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव.
किसको कहां मिली तैनाती
- अमित कुमार राय को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- दीपक कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- इंद्र प्रकाश सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग के पद पर तैनाती दी गई है.
- स्वतंत्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड के पद पर तैनाती दी गई है.
- संजीव कुमार सिन्हा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज के पद पर तैनाती दी गई है.
- अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त को सहायक यातायात/ ऑफिस के पद पर तैनाती दी गई है.
- राजकुमार शुक्ला सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज के पद पर तैनाती दी गई है.
इसे भी पढ़ें-सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता खत्म, अधिसूचना जारी