लखनऊ : उत्तर रेलवे के पांच राज्यों से आने वाले रेलकर्मी नए वेतन आयोग के गठन की मांग उठाएंगे. नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन (All India Railway Men's Federation) की हीरक जयंती वार्षिक अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा भी जोर पकड़ेगा. चारबाग रेलवे स्टेडियम में 27 और 28 अक्टूबर को होने वाले अधिवेशन में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए की जाने वाली हड़ताल पर फैसला होगा. हड़ताल से पहले देश भर के कर्मचारी इसके समर्थन में अगले माह की 21 और 22 नवंबर को गुप्त मतदान करेंगे.
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 'पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के लिए 36 विभागों के संगठनों का संयुक्त मंच गठित हुआ है. चार और विभागों के संगठन जल्द ही इससे जुड़ेंगे. गुप्त मतदान में राज्य सरकार के शिक्षक और अन्य संगठन भी शामिल हो सकते हैं. कॉमरेड शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे की कई साल से भर्ती नहीं हो पा रही हैं, पहले कर्मचारी की मौत के बाद तत्काल आश्रित को नियुक्ति पत्र देते थे. इस मुद्दे को भी गंभीरता से उठाया जाएगा, जिस समय पर मृतक आश्रितों को नौकरी मिल सके. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन के लिए जो हड़ताल होनी है उससे पहले गुप्त मतदान इसलिए कराया जा रहा है, जिससे सरकार इसे अवैध घोषित न कर सके.'