उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी विधानसभा का सत्र 13 फरवरी से, योगी सरकार पेश करेगी बजट - यूपी में योगी सरकार का तीसरा बजट सत्र

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा का 2020 का पहला सत्र 13 फरवरी से शुरू होगा. इसका समय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निर्धारित किया है. इसमें योगी सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी.

etv bharat
13 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानसभा का सत्र.

By

Published : Jan 27, 2020, 8:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 13 फरवरी से शुरू होगा. वर्ष 2020 के पहले सत्र के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समय निर्धारित कर दिया है. यह बजट सत्र होगा. योगी सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी.

13 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानसभा का सत्र.
तीसरा पूर्ण बजट करेगी पेशउत्तर प्रदेश विधानसभा का 2020 का पहला सत्र होगा. ये 13 फरवरी से शुरू होगा. योगी आदित्यनाथ सरकार इस सत्र में अपना तीसरा पूर्ण बजट पेश करेगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 13 फरवरी को सुबह 11:00 बजे विधानमंडल के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. इससे पहले योगी सरकार वर्ष 2018 और 2019 में पूर्ण बजट पेश कर चुकी है. वहीं वर्ष 2017 में सरकार बनने के बाद योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश की थी. वर्ष 2017-18 का पूर्ण बजट तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने पेश किया था. 13 फरवरी से शुरू होने वाला यह बजट सत्र होने की वजह से लंबे अंतराल तक चल सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी उम्मीद जताई है कि यह बजट सत्र मार्च के प्रथम सप्ताह तक जा सकता है.


इसे भी पढ़ें-आस्था के साथ अर्थव्यवस्था भी हैं मां गंगाः योगी आदित्यनाथ

विधानसभा का वर्ष 2020 का पहला सत्र 13 फरवरी से शुरू होगा. यह बजट सत्र होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. साथ ही बजट पर चर्चा होगी और तमाम सरकारी कार्य होंगे.
-हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details