उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैलो! मैं संगीता सोलंकी बोल रही हूं, CM सर कृपया मेरी समस्‍या का समाधान करें, जानिए फिर क्या हुआ ? - SESSC candidate get help from cm yogi

ज्वाइनिंग के बाद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रवक्ता पद का कार्यभार न सौंपने से परेशान एक महिला अभ्यार्थी ने सीएम कार्यालय में फोन करके मदद की गुहार लगाई.

महिला अभ्यार्थी ने सीएम कार्यालय में फोन करके मदद की गुहार लगाई
महिला अभ्यार्थी ने सीएम कार्यालय में फोन करके मदद की गुहार लगाई

By

Published : Mar 29, 2022, 7:41 PM IST

लखनऊ : हैलो, मैं बुलंदशहर से संगीता सोलंकी बोल रही हूं. मुख्‍यमंत्री से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्‍या का समाधान करें. सीएम सर से निवेदन है कि मुझे कार्यभार ग्रहण कराने का कष्‍ट करें. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को परेशान हाल संगीता सोलंकी ने अपनी समस्‍या के निस्‍तारण के लिए मुख्‍यमंत्री कार्यालय में फोन किया था.

संगीता की समस्‍या का संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तत्‍काल प्रभाव से मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का निस्‍तारण करने के निर्देश दिए. इसके बाद सोमवार को संगीता सोलंकी के लिए एक बेहद सुनहरी सुबह वाला दिन बन गया. महज एक फोन कॉल से हुई शिकायत का संज्ञान लिया गया और उनकी समस्‍या का समाधान हो गया. मात्र एक फोन कॉल ने संगीता सोलंकी को कम समय में कार्यभार ग्रहण करवा दिया.

कौन हैं संगीता सोलंकी ?
संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद 'हिंदी' 2021 की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण की थी. परीक्षा के बाद आयोग ने संगीता सोलंकी को मेरठ का भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आवंटित किया था. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी उनको प्रबंधक द्वारा कार्यभार नहीं सौंपा गया.

संगीता का आरोप है कि नियुक्ति के लिए उनसे लिपिक व प्रबंधक की ओर से पैसा मांगा जा रहा था. इस बात से परेशान होकर संगीता ने मुख्‍यमंत्री कार्यालय में फोन किया था. शिकायत मिलने के बाद सीएम योगी ने आला अधिकारियों को तत्‍काल प्रभाव से संगीता कार्यभार दिलाने के आदेश जारी किए.

इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम बोले- अबकी बार गांव में करेंगे ऐसा विकास, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी होगी 75 पार...

ABOUT THE AUTHOR

...view details